3 महीने मोबाइल नंबर बंद होने पर हो जाता है दूसरे को अलॉट, हो सकता है फ्रॉड- जानें कैसे तुरंत बदले बैंक खाते से जुड़ा नंबर

 नई दिल्ली 
अगर आपका किसी बैंक में खाता है और आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो यह काम चंद मिनटों में पूरा कर सकते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को अब बिना शाखा गए नंबर बदलने की सुविधा उपलबध करा रहा रहा है। हां, मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपका डेबिट कार्ड और पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। आइए, जानते हैं कि किस तरह आप ऑनलाइन या एटीएम के जरिये अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
 
अगर आपके पास नेट बैंकिंग खाता है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बैंक खाता का मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। यहां हम देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का उदाहरण लेते हैं।

सबसे पहले आपको बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर लॉगइन करना होगा। जब आप अपना लॉगइन करते हैं, तो आपको यहां प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पर्सनल डिटेल पर क्लिक करें। यहां आपको अपना भारतीय स्टेट बैंक प्रोफाइल पासवर्ड डालना है। इसे सबमिट करने पर आपको अपनी ईमेल आईडी और पुराना नंबर दिखाई देगा जिसमें मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प भी दिखेगा। इस निर्देश का पालन करते हुए, आपको अपना मोबाइल नंबर बदलना होगा।
 
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं तो आप बैंक जाकर अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं। आपको अपनी बैंक शाखा जाकर मोबाइल नंबर परिवर्तन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आपको अपनी पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। इसके बाद बैंक आपका मोबाइल बदल देगा।

Source : Agency

15 + 15 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004